Computer Terminology/Glossary (कंप्यूटर शब्दावली)- Part-3
कंप्यूटर शब्दावली (Computer Terminology/Glossary)
Computer Terminology/Glossary:-
कंप्यूटर और मोबाइल में बहुत सारे तकनीकी शब्द होते हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली बहुत बडी है । आइये कुछ तकनीकी शब्दो के बारे मे जानते है ।
1 प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language):- Programming Language एक स्पेशल कैरेक्टर का सेट होता है जिसे केवल Computer ही समझ सकते हैं । यह Computer को instruction देने के काम आती है । उचित शब्दों में कहा जाये तो कोई भी Software Programs, Programming Language सेे तैयार instructions का एक सेट होता है । कुछ Programming Language इसका उदाहरण हैं जैसे C, C++, JAVA , Visual Basic, Python, django, HTML, SQL, JAVA SCRIPT, DHTML, CSS इत्यादी ।
2 पावर सप्लाई (Power supply):- Power Supply को SMPS यानि Switch-mode power supply के नाम से भी जाना जाता है । सीपीयूू में मदरबोर्ड, हार्डडिस्क, प्रोसेसर को काम करने के लिए बिजली की जरुरत को पूरा करती है । इसकी पूर्ति SMPS करता हैं । यह सीपीयू का एक मुख्य पार्ट है जो सभी devices को पावर सप्लाई करता है ।
3 प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device):- Primary Storage Device कंप्यूटर की मुख्य मैमारी होती है जो सीधे तौर पर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानी CPU से जुडा रहती है । यूजर द्वारा input किये डाटा और प्रोसेस डाटा (process data) को संगृहीत करने का कार्य करता है । इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जैसे- RAM, HARD DISK DRIVE (HDD) इत्यादी ।
4 प्रोटोकॉल (Protocol):- जब दो कंप्यूटरों को आपस में Networking के माध्यम से जोडा जाता है तो उन Computers के बीच Communication के कुछ नियम (rules) होते हैं । उन्ही नियमो (Rules) के समूह को Protocol जाता है । Protocol बहुत सारे है जिनमे से कुछ के उदाहरण इस प्रकार हैं जैसे:- TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) ARP (Address Resolution Protocol) DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol) DNS (Domain Name System) FTP (File Transfer Protocol) HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)HTTPS (Hypertext Transfer Protocol Secure) इत्यादी ।5 पीसीआई (PCI):-PCI का पूरा नाम peripheral Controller Interface होता है । इसका प्रयोग कंप्यूटर मदरबोर्ड के साथ अलग से ग्राफिक कार्ड(Graphics Card), साउण्ड कार्ड(Sound Card), लेनकार्ड(LAN Card) इत्यादि इंस्टॉल करने में किया जाता है । PCI एक 32 बिट का इनपुट आउटपुट स्लॉट होता है । इन स्लोट्स की संख्या motherboard के डिज़ाइन पर निर्भर करती है ।
6 प्रिंटर (Printer):- Printer एक Output Device होती है। इसका प्रयोग कंप्यूटर के डेटा फ़ाईलो यानि Soft Copy की Hard Copy के रुप मे प्रिंट करने के लिए किया जाता है । बहुत सी कंपनी के प्रिंटर मार्किट मे available है । जैसे HP, Brothers, Dell इत्यादी ।
7 क्वाड कोर (Quad core):- Core सीपीयू याप्रोसेसर के अंदर लगी एक गणना करने वाली चिप होती है । Single Core Processor ज्यादा बोझ पडते ही hang होने लगता था । इसलिए इसकी क्षमता बढाने के लिये processor में अतिरिक्त Core लगाये जाते हैं । चार कोर मतलब – Quad Core । जिसमतबल उस cpu मे चार कोर का उपयोग किया गया है।
8 क्वर्टी (QWERTY):- आधुनिक कीबोर्ड पुराने टाइप राइटर से लिया गया है अगर आप गौर से देखें तो कीबोर्ड के अक्षर QWERTY से शुरु होते हैं। Christopher Latham Sholes ने देखा की ABCD क्रम वाले टाइप राइटर के बटन जाम हो रहे थे। यही वजह है कि इन्होने कीबोर्ड में QWERTY शब्दों का इस्तेमाल किया गया ताकि टाइप करने में आसानी रहे। उन्होने कीबोर्ड का आविष्कार सन 1868 मे किया था । Christopher Lathom Sholes को Father of the typewriter और QWERTY keyboard ‘ के जनक के नाम से भी जाना जाता है। Keyboard का full form “Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly”होता है। नोट- आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कीबोर्ड का कोई scientific नाम नहीं है।
9 क्यूआर कोड (QR Code):- QR Code को Quick Response Code भी कहा जाता हैं जिसमें ढेर सारी जानकारीया छिपी होती है । आपके फोन में क्यूआर कोड रीडर है तो आप एक सेकेण्ड में QR Code से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यह Quick Response करता है । इसका आविष्कार सन 1994 में जापानी ऑटोमोटिव कंपनी डेंसो वेव द्वारा किया गया था।
10 क्वेरी (Query):- Query का मतलब एक प्रकार का Questions होता है । Query का प्रयोग किसी डाटाबेस से सटीक डाटा निकालने के लिये किया जाता है जैसे SQL, Oracal, DBMS इत्यादी मे ।इससे आप एक प्रकार का filter भी कह सकते हैं । जैसे आप गूगल या याहू सर्च में कोई keyword टाइप करते हैं तो वह search Query कहलाता है ।
11 रिमोट डेस्कटॉप(RemoteDesktop):-Remote Desktopएक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट और सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। स्क्रीन को शेयर किया जा सकता है। पूरे के पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह रिमोट Remote Desktop Connection कहलाती है। इसके लिए team viewer जैसे software का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
12 रेटिना डिस्प्ले(Retina Display):- किसी भी Image को अधिक साफ देखने के लिये Pixel का अधिक संख्या में होना आवश्यक है । Retina Display तकनीक में इन्हीं पिक्सल को बहुत अधिक बढा दिया गया है । जिससे स्क्रीन पर देखते समय हमारी ऑखों पर कम प्रभाव पडता है ।
13 रिबूट(Reboot):- Reboot का मतलब है कि पहले से ऑन सिस्टम चाहे वह मोबाइल हो या कंप्यूटर उसे restart करना है । Reboot एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं । कई बार हमे लगता है की डिवाइस हैंग हो गई हैं । तो उस अवस्था मे reboot की जरुरत पड सकती है ।
14 टोपोलॉजी(Topology):- Network computer, server, mainframe, network devices या अन्य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है । उनका आपसी कनेक्शन चाहे वह wireless हो या cable द्वारा हो, Network कहलाता है । यह Network किस तरह का है यानि इसका shape , layout या संरचना किस प्रकार की है इसे Topology कहते हैं ।टोपोलॉजी पांच प्रकार की होती है । Ring, Bus, Star, Tree, Mesh Topology
Network Topology
15 टीसीपी/आईपी(TCP/IP):- TCP का अर्थ है Transmission Control Protocol और IP का अर्थ Internet Protocol है । इसके माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों को exchange करते हैं । TCP की भूमिका डाटा को छोटे-छोटे पैकिटों में बाँटने की होती है और IP इन पैकिटों पर लक्ष्य स्थल का पता अंकित करता है । इसका आविष्कार विंट सर्फ और बॉब केहन ने सन 1978 मे किया था। इसी कारण इन्हे इंटरनेट का पिता भी कहा जाता है । यह चार लेयर पर कार्य करता है जो इस प्रकार हैं । Application, Transport, Network, and Link layers. An exaple of TCP/IP is a person accessing a website in action.
16 टाइम जोन(Time Zone):- Time Zone or मानक समय इसे आप क्षेत्रीय समय के नाम से भी जानते हैं । यह 1884 में 13 अक्टूबर के ही दिन ग्रीनविच मीन टाइम तय किया गया था । दुनिया भर की घडियों का समय इसी Time Zone सेे तय किया जाता है । ग्रीनविच मीन टाइम की गणना सूर्य का उपयोग करके की जाती है। जब सूर्य अपने उच्चतम बिंदु पर होता है । प्राइम मेरिडियन के ठीक ऊपर, इसका मतलब है कि ग्रीनविच में दोपहर 12:00 बजे है। प्राइम मेरिडियन वह काल्पनिक रेखा है जो पृथ्वी को दो बराबर हिस्सों में विभाजित करती है:- पश्चिमी गोलार्ध और पूर्वी गोलार्ध।
17 टॉर ब्राउजर(Tor Browser):-Dark Web में अपनी पहचान छुपाने के लिये लोग TOR Browser का इस्तेमाल करते हैं । TOR, the onion rooter internet का एक प्रकार है । इसमें एक खास किस्म के फ़ायरफॉक्स ब्राउज़र की सहायता से इंटरनेट पर बिना ट्रैक हुए अपनी पहचान छिपाकर ब्राउज़ किया जाता है ।
18टोरेंट(torrent):- Torrent का हिंदी में अर्थ बौछार, प्रचण्ड धारा, झड़ी है। नाम के अनुसार ही इसकी डाउनलोड प्रकिया है । इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिये एक छोटी सी फाइल होती है जो डाउनलोडर का यह बताती है फाइल कहां से डाउनलोड करती है । यह एक ट्रेकर फाइल होती है जिसका file extension “.Torrent” होता है । यह खुद में पूरी डाउनलोड फाइल नहीं होती है । टॉरेंट फ़ाइल एक प्रकार की कम्प्यूटर फ़ाइल होती है जिसमें फ़ाइलों का मेटाडाटा होता है और ट्रेक्स की सूची भी होती है।
19 यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल(UDP:-User Datagram Protocol):- यह एकहल्का डेटा परिवहन प्रोटोकॉल है जो IP के शीर्ष पर काम करता है। UDP पैकेटों में currupt Data का पता लगाने के लिए एक तंत्र( mechanism) प्रदान करता है, लेकिन यह पैकेट के साथ उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं को हल करने का प्रयास नहीं करता है, जैसे कि खोए हुए या ऑर्डर से बाहर पैकेट। इसका प्रयोग वीडियो streaming के दौरान होता है ।
20 यूनिक्स(UNIX):- Unix का पुरा नाम Uniplexed Information And Computer Systems है । यूनिक्स, एक कम्प्यूटर operating system है। यह मूल रूप से 1969 में बेल प्रयोगशाला में विकसित किया गया था। इसके विकास में AT&T के कर्मचारी Ken Thompson, Dennis Ritchie, Brian Kernighan, Douglas McCleary and joe ocion शामिल थे ।
यह भी पढ़ें:-
Best Ways to Fix a 100% Disk Usage on Windows-10 (विंडोज-10 पर 100% डिस्क उपयोग को ठीक करने के सर्वश्रेष्ठ तरीके)
How to Easily Boot Computer Step by Step (Step by step कंप्यूटर को आसानी से कैसे बूट करें?)
Full Form related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से सम्बंधित फुल फॉर्म)
कंप्यूटर का परिचय(Introduction to computer ) and कंप्यूटर के भाग (Parts of Computer )
Computer Terminology/Glossary (कंप्यूटर शब्दावली)- Part-1
Computer Terminology/Glossary (कंप्यूटर शब्दावली )- Part-2
Computer Terminology/Glossary (कंप्यूटर शब्दावली )- Part-3
Unit-1 Level-1-IT/ITES Introduction to Information TechnologyUnit-1 Level-1-IT/ITES All Questions answers from Introduction to Information TechnologyUnit-2 Level-1-IT/ITES Data entry and keyboarding skills Part-1 Unit-2 Level-1-IT/ITES Data entry and keyboarding skills Part-2 Unit-3 Level-1-IT/ITES Digital documentation- Part-1 Unit-3 Level-1-IT/ITES Digital documentation- Part-2 Unit-3 Level-1-IT/ITES Digital documentation- Part-3Unit-3 Level-1-IT/ITES Digital documentation- Part-4Unit-4 Level-1-IT/ITES Introduction to electronic spreadsheet – Part-1Unit-4 Level-1-IT/ITES Introduction to electronic spreadsheet – Part-2 Unit-5 Level-1-IT/ITES Digital Presentation- Part-1